Posts

Showing posts from August, 2021

Lagta nahin hai ji mera by Bahdur Shah Zafar (in Hindi)

Image
                  ग़ज़ल लगता नहीं है जी मेरा उजड़े दयार में किस की बनी है आलम ए नापाएदार में बुलबुल को बाग़बां से न सय्याद से गिला क़िस्मत में क़ैद लिखी थी फ़सल ए बहार में कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें इतनी जगह कहां है दिल ए दाग़दार में कांटों को मत निकाल चमन से ओ बाग़बां ये भी गुलों के साथ पले हैं बहार में एक शाख़ ए गुल पे बैठ के बुलबुल है शादमान कांटे बिछा दिए हैं दिल ए लाला ए ज़ार में उम्र ए दराज़ मांग के लाए थे चार दिन दो आरज़ू में कट गए दो इंतज़ार में दिन ज़िन्दगी के ख़त्म हुए शाम हो गई फैला के पाओं सोएंगे कुंज ए मज़ार में कितना है बदनसीब ज़फ़र दफ़न के लिए दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू ए यार में             बहादुर शाह 'ज़फ़र' मुश्किल अल्फ़ाज़:      ☆ दयार.... सरज़मीन.      ☆ आलम ए नापाएदार.... फ़ानी दुनिया.      ☆बाग़बां.... बाग़ का रखवाला.      ☆सय्याद.... परिंदों का शिकारी.      ☆फसले बहार --- बाहार का मौसम...