Ye chiraag be nazar by Dr Basheer Badr (in Hindi)



               ग़ज़ल
ये चिराग़ बे नज़र है ये सितारा बेजु़बां हैं,
अभी तुझ से मिलता जुलता कोई दूसरा कहां हैं.

कभी पा के तुझ को खोना कभी खो के तुझ को पाना,
ये जनम जनम का रिश्ता तेरे मेरे दर्मियां है.


मेरे साथ चलने वाले तुझे क्या मिला सफ़र में,
वही दुख भरी ज़मीं है वही दुख भरा आसमां है.

वही शख़्स जिस पे अपने दिल व जां निसार कर दूं,
वह अगर खफ़ा नहीं है तो ज़रूर बदगुमां है.


मैं इसी गुमां में बरसों बड़ा मुत्मईन रहा हूं,
तेरा जिस्म बे तग़य्युर मेरा प्यार जाविदां है.

इन्हीं रास्तों ने जिन पर कभी तुम थे साथ मेरे,
मुझे रोक रोक पूछा तेरा हमसफ़र कहां है.


           डॉक्टर बशीर बद्र  



मुश्किल अल्फ़ाज़:

     ☆नज़र-- जो देख ना सके.
     ☆बेजु़बां-- जो बोल न सके.
     ☆दर्मिया-- बीच में.
     ☆शख़्स-- इंसान.
     ☆दिल व जां-- दिल और जान.
     ☆निसार-- निछावर, कुर्बान, फिदा.
     ☆ख़फा-- नाराज़.
     ☆बदगुमां-- शक्की, गलत ख़्याल रखना.
     ☆गुमां-- ख़्याल, भ्रम, शक.
     ☆मुत्मईन-- बेफिक्र, पुरसुकून.
     ☆बेतग़य्युर-- न बदलने वाला, एक जैसा रहने वाला.
     ☆जाविदां-- हमेशा रहने वाला.
     ☆हमसफ़र-- जीवन साथी.

--------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

Ibtidaye ishq hai rota hai kya: Ghazal by Meer Taqi Meer (in Hindi)

Ulti Ho Gayi Sab Tadbeerein by Meer Taqi Meer :Ghazal (in Hindi)

Hue Namwar Benishaan by Ameer Meenai (in Hindi)